सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पेंशन राशि को बढ़ा दिया गया है सरकार के द्वारा सभी पेंशनर्स के खाते में पेंशन राशि डाल दी गई हैं।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ प्राप्त करने वाले सभी लोगों के लिए बड़ी एक अच्छी खबर सामने निकलकर आई है कि सरकार के द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि को बढ़ाकर 1150 रुपए कर दी गई है यह राशि 1 अप्रैल 2024 से लागू होगी यानी की 1 अप्रैल के बाद के महीना की राशि 1150 रुपए के तौर पर आएगी।
आपको बता दें कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना, लघु एवं सीमान्त वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना तथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन योजनाओं की राशि बढ़ाई गई है।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना देने का मुख्य उद्देश्य सरकार के द्वारा जो लोग सक्षम नहीं है उनको सहायता देना है ताकि वह किसी ऊपर डिपेंडेंट नहीं रहे और अपना जीवन यापन अच्छे से कर सके।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अविनाश गहलोत ने बताया कि राज्य सरकार बुजुर्ग में जरूरतमंद को पेंशन देकर उन्हें आर्थिक सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर रही है और उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास कर रही है।